धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकीय पॉलीटेक्निक निरसा में तालाबंदी के कारण नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने तृतीय ऑनलाइन साक्षात्कार में अंतिम दिन 11 अगस्त को नामांकन नहीं करा पानेवाले छात्र-छात्राएं के लिए बुधवार से नामांकन लेने का आदेश दिया है। नामांकन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। जेसीईसीईबी के इस आदेश के बाद छात्रों व अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि 11 अगस्त को सीएलसी के मामले में विवाद होने के बाद स्थानीय विधायक अरूप चटर्जी ने संस्थान में तालाबंदी कर दी थी। इस कारण नामांकन नहीं हो पाया था। उसके बाद विभाग की ओर से झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को तीन दिन नामांकन तिथि बढ़ाने का आदेश दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...