नई दिल्ली, जून 18 -- बची हुई चीजों को दोबारा खाने में बच्चे और बड़े आनाकानी करते हैं। सभी लोग खाने में रोजाना कुछ नया मिल जाए तो पेट भी भर जाता है और मन भी। कई बार ऐसा होता है कि चावल एक्सट्रा बन जाते हैं और बेकार समझकर इन्हें फेंक दिया जाता है। ऐसे में बचे हुए चावल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गार्लिक राइस तैयार करें। घर पर इन चावल को बनाना भी बहुत आसान है और खाने में भी बहुत मजेदार लगते हैं। अच्छी बात ये है कि गार्लिक राइस को घर के बने मसालों से आसानी से तैयार किया जा सकता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को इसका फ्लेवर खूब पसंद आएगा। यहां सीखिए आसान तरीके से कैसे बनाएं गार्लिक राइस। गार्लिक राइस बनाने के लिए आपको चाहिए- - 10 से 12 लहसुन की कलियां - 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर - 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर - 1 छोटा ...