नई दिल्ली, फरवरी 18 -- रात के खाने में या फिर कई बार लंच में चावल थोड़े से ज्यादा बन जाते हैं। अब बासी होने के बाद इनका स्वाद और टेक्सचर काफी बदल जाता है जिसकी वजह से कोई भी इन्हें जल्दी खाना पसंद नहीं करता। अब ढेर सारे चावल यूं ही फेंकने का मन तो करता नहीं, तो क्यों ना इनसे कुछ ऐसी चीज बन की जाए जो पूरा घर बड़े शौक से खाए। जी हां, आप बचे हुए चावल से स्वादिष्ट और लजीज तवा पुलाव बनाकर तैयार कर सकती हैं। ये मसालेदार राइस बनाने में भी काफी आसान हैं और फटाफट बन भी जाते हैं। घर के बच्चे हों या बड़े, यकीन मानिए सभी को ये टेस्टी डिश खूब पसंद आने वाली हैं। तो आइए देखते हैं बचे हुए चावल से तवा पुलाव बनाने की रेसिपी -तवा पुलाव बनाने की सामग्री रात के बचे हुए चावल से तवा पुलाव बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- तेल ( दो चम्मच), ज...