मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में फॉर्म के साथ दस्तावेज संलग्न करना बीएलओ के लिए चुनौती बना हुआ है। हालांकि, ऐसे मतदाताओं की संख्या बेहद कम है। फिर भी इनका दस्तावेज संलग्न नहीं किए जाने से बीएलाओ का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर वरीय अधिकारियों का उनपर भारी दबाव है। वहीं ऐसे मतदाता उन्हें नहीं मिलते हैं, जो मिलते भी हैं तो दस्तावेज देने में टालमटोल करने लगते हैं। अधिकांश बूथों पर पांच से दस मतदाताओं के नहीं अपलोड हुए दस्तावेज : मीनापुर के बीएलओ ने बताया कि उन्हें लगभग आठ सौ मतदाताओं के फॉर्म के साथ निर्धारित दस्तावेज संलग्न करना था। इसमें से मात्र पांच मतदाताओं का फॉर्म के साथ दस्तावेज संलग्न नहीं हुआ है। इसको लेकर संबंधित मतदाताओं के घर की दौड़ लगा रहे हैं। इसमें कई बाहर रह...