भागलपुर, अगस्त 27 -- बिहपुर जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में फेंके हुए खाने को खाने से दो गायों की मौत का मामला सामने आया है। इस बात को लेकर गौ पालक गुड्डू कुमार व शिवनंदन पोद्दार ने बिहपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिहपुर पशु चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि अधिक मात्रा में एक साथ भोजन करने से गैस बनने लगी थी, जिससे मवेशियों की मौत हो गई। राजद जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व सतीश यादव ने बताया कि पीड़ित को उचित मुआवजा नहीं मिलने पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...