मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा में बचे हुए प्रश्नपत्र उसी कक्षा में सीलबंद नहीं हुए तो कार्रवाई होगी। इंटर परीक्षा में इस तरह का मामला सामने आने पर बिहार बोर्ड की ओर से सख्ती की गई है। 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा होनी है। सभी केन्द्रों की भौतिक जांच रिपोर्ट मांगी गई है। परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। इन्टरमीडिएट परीक्षा संचालन के क्रम में कई परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि परीक्षा कक्षों में उपलब्ध कराये गये प्रश्नपत्र के पैकेट निर्धारित समय पर खोले जाने एवं कक्ष में वितरण के बाद बचे हुए प्रश्नपत्र अगले परीक्षा कक्ष में कैरी ओवर कर वितरित किये गये। अंतिम परीक्षा कक्ष में कैरी ओवर किये गये प्रश्नपत्रों में से अंतिम रूप से बचे हुए प्रश्नपत्रों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सीलबं...