नई दिल्ली, फरवरी 18 -- मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 हैचबैक कार देश के जवानों के लिए CSD के जरिए भी उपलब्ध हो गई है। CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से कार लेने वाले ग्राहकों को कार काफी सस्ते में मिल जाती है, क्योंकि गाड़ी पर लगने वाली GST पर काफी छूट मिलती है। मारुति ने हाल ही में ऑल्टो K10 की CSD कीमतों को अपडेट किया है। इसलिए, आज हम यहां मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से भी करने जा रहे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि CSD चैनल के जरिए ऑल्टो खरीदकर हमारे सैनिक कितनी बचत कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.6.80 लाख की इस मारुति कार को बीते 10 महीनों में मिले 130000 से ज्यादा खरीददारमारुति ऑल्टो K10 की फरवरी 2025 की CSD कीमतें मारुति ऑल्टो K10 की सटीक वैरिएंट-वार CSD कीमतें नीचे चार्ट में दी गई हैं।मारुति ऑल्...