बागेश्वर, जून 4 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए गठित स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें टीबी उन्मूलन, डेंगू रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और कोविड तैयारियों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा हुई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी भटगांई ने टीबी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग को शेष 251 ग्राम पंचायतों को भी टीबी मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाने और एक सप्ताह के भीतर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। वर्तमान में 151 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्...