नई दिल्ली, जनवरी 31 -- लंच हो या डिनर, हम सभी के घरों में रोटियां तो बनती ही हैं। अब चाहे कितना भी हिसाब लगाकर रोटी बना लो लेकिन अक्सर कुछ रोटियां तो बच ही जाती हैं। अगले दिन इन बची हुई बासी रोटियों को कोई खाना पसंद भी नहीं करता और हमारा इंडियन दिल इन्हें फेंकने को भी राजी नहीं होता। तो ऐसे में भला क्यों ना इन बासी रोटियों से कुछ बहुत टेस्टी सा बनाकर तैयार किया जाए। कुछ ऐसा जिससे आपकी बची हुई रोटियां भी वेस्ट ना हों और घरवाले भी खुश हो जाएं। तो बस आज हम आपके लिए रात की बची हुई रोटी से मिल्क केक बनाने की बड़ी ही मजेदार रेसिपी ले कर आए हैं। ये बनाने में भी आसान है और यकीन मानिए इस मिठाई का स्वाद ऐसा है कि आप इसे बार-बार बनाने पर मजबूर हो जाएंगी। तो चलिए जानते हैं इस कमाल की रेसिपी को।रोटी से मिल्क केक बनाने के लिए सामग्री बची हुई रोटियां से...