नई दिल्ली, मई 2 -- बच्चों का मन हमेशा ही कुछ बाहर का चटपटा और टेस्टी सा खाने का होता रहता है। खैर, सारा दोष बच्चों पर डालना भी गलत है क्योंकि हम सभी कहीं ना कहीं कुछ ऐसा ही खाना पसंद करते हैं। अब रोज-रोज बाहर का कुछ ना खा सकते हैं और अगर घर में भी बनाएं तो उन्हें बनाने में लगता है ढेर सारा टाइम और आधी चीजें हेल्दी भी तो नहीं होतीं। आपकी इन सभी प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए हम लाएं हैं झटपट बनने वाली चाइनीज भेल की रेसिपी। रात की रोटियां बच गई हैं, तो उन्हें फेंकने के बजाए फटाफट बनकर तैयार कर लें ये मजेदार चटपटा स्नैक। बच्चे हों या बड़े, हर किसी को इसका लाजवाब स्वाद बेहद पसंद आएगा। तो चलिए देखते हैं इसकी रेसिपी।चाइनीज भेल बनाने के लिए सामग्री चटपटी चाइनीज भेल बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- बची हुई रोटियां (5-6), तेल ...