देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। श्री विट्ठ्लेश सेवा समिति व अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के तत्वावधान में कोठिया, दर्दमारा के समीप सात दिवसीय कथा वाचन का दूसरा दिन शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित रहा। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ की पवित्र धरा पर आयोजित शिव महापुराण कथा के क्रम में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लड़कर जल, जंगल, जमीन को बचाने का प्रयास किया। आज पूरा भारत जन-जातीय गौरव दिवस मनाता है। उन्होंने कहा कि आज जो जल, जंगल, जमीन बची हुई दिख रही है, वह भगवान बिरसा मुंडा का ही अथक प्रयास था। पंडित मिश्रा ने कहा कि शिव पुरान में कहा गया है कि मानव का शरीर यदि मिले तो उससे कोई अच्छा कर्म जरूर करो। बताते चलें कि देवघर में आयोजित शिव महापुरा...