बेगुसराय, अप्रैल 25 -- मंझौल, एक संवाददाता। पछुआ हवा चलने के कारण बची हुई गेहूं की फसल की कटनी-दौनी के लिए मौसम अनुकूल हो गया है। लगभग 5-10 फीसदी बची हुई गेहूं की फसल को कटाने एवं दौनी करने में किसान दिनरात व्यस्त हैं। किसानों के अनुसार लगातार वर्षा एवं आंधी के कारण पछात गेहूं की फसल लगभग 50 फीसदी बर्बाद हो चुकी है। गेहूं की फसल गिर जाने के कारण रीपर से कटाई नहीं हो पा रही है। मजदूरों के सहारे किसान गेहूं की फसल को कटाने में लगे हुए हैं। दौनी के क्रम में गेहूं की फसल में मिट्टी आ रही है। लगातार बारिश के कारण गेहूं एवं भूसा दोनों की गुणवत्ता में कमी आ गई है। सड़ने के कारण गेहूं की फसल काली पड़ गई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...