गाजियाबाद, जुलाई 2 -- रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) प्रोजेक्ट पर बड़ी अपडेट सामने आई है। यह प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में है। जिन हिस्सों पर अभी ट्रेन नहीं चल रही है,वहां सुरक्षा जांच चल रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि काम पूरा होने के बाद यात्रियों को रैपिड रेल की सेवा मिलने लगेगी। NCRTC के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,पुनीत वत्स ने बताया,"हाल ही में,हमने पूरे 82 किलोमीटर के कॉरिडोर पर एक सफल ट्रायल रन किया। ट्रेन सराय काले खां (दिल्ली में) से मोदीपुरम (मेरठ में आखिरी स्टेशन) तक सभी स्टेशनों पर एक घंटे से भी कम समय में पहुंची। जैसे-जैसे काम तेजी से आगे बढ़ रहा है,हमें उम्मीद है कि यह सिस्टम बहुत जल्द चालू हो जाएगा।" 82 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य दिल्ली,गाजियाबाद और म...