रामपुर, दिसम्बर 9 -- शहर के चर्चित पायल हत्याकांड में बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई है। सोमवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपने तर्क और साक्ष्य पेश किए। अब इस केस में अभियोजन पक्ष की ओर से निजी अधिवक्ता 16 दिसंबर को अपने तर्क पेश करेंगे। मालूम हो कि गंज कोतवाली क्षेत्र में युवती पायल की 2019 में नृशंस हत्या कर दी गई। जिसमें उसके मंगेतर जहांगीर समेत छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया था। इस मामले में पूर्व में आरोपियों को बयानात के लिए तलब किया गया था। जिसमें मंगेतर जहांगीर समेत सभी छह आरोपी कोर्ट में पेश हुए और अतिरिक्त बयान दर्ज कराए गए थे। एडीजीसी प्रताप सिंह मौर्य ने बताया कि अब इस मामले में अभियोजन पक्ष की बहस 13 नवंबर को पूरी हो गई थी। सोमवार को बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से निजी अधिव...