धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस पूरी कर ली गई। मंगलवार को एक आरोपी जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह की ओर से बहस पूरी कर ली गई। अदालत के आदेश पर अभियोजन पक्ष ने मंगलवार से ही बचाव पक्ष के बहस का जवाब देना शुरू कर दिया। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत में अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने बचाव पक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का क्रमवार जवाब देना शुरू कर दिया। अभियोजन पक्ष ने आदित्य राज की विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आदित्य राज घटनास्थल पर मौजूद था और उस घटना में वह घायल भी हो गया था। अदालत को अभियोजन पक्ष ने अखबार में छपी तस्वीर का हवाला देते हुए कहा कि तस्वीर में आदित्य राज नीरज सिंह को कार ...