मुरादाबाद, जून 23 -- पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का मामला पॉक्सो कोर्ट में विचाराधीन है। सोमवार को अधिवक्ता की ओर से अदालत में बचाव के लिए बयान दर्ज को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। अदालत ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। केस में सुनवाई अब 26 जून को होगी। थाना सिविल लाइंस में पीड़िता की मां की ओर से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे ललित कौशिक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कायम कराया गया था। 13 अप्रैल 2023 को थाने में दर्ज रिपोर्ट के मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट-प्रथम अविनाश चन्द्र मिश्रा की अदालत में चल रही है। अदालत में सोमवार को इस पर सुनवाई शुरू हुई। इस पर अधिवक्ता अभिषेक शर्मा की ओर से बचाव के लिए अदालत में ललित कौशिक के बयान कराने के लिए प्रार्थना दिया गया। अधिवक्ता का कहना है कि अदालत ने बीएनए...