पीलीभीत, मई 16 -- तहसील क्षेत्र के गांव श्रीनगर के ग्रामीणों ने बचाव कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को को पत्र भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सितंबर 2024 में आई बाढ़ के दौरान जिलाधिकारी और बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को भयावह स्थिति की जानकारी दी गई थी। अधिकारियों ने बचाव कार्य का आश्वासन दिया था। पर अभी तक श्रीनगर में बाढ़ से बचाव के लिए कर शुरू नहीं किए गए। 17 सितंबर को बाढ़ खंड की टीम ने श्रीनगर गांव का दौरा किया था और फरवरी 2025 तक बचाव कर शुरू होने की बात कही थी। इसके बावजूद अभी तक गांव में बचाव कार्य नहीं शुरू किए गए। उन्होंने कहा कि गांव के रामदास के खेत से 120 मीटर दूरी तक बांध और जिओ ट्यूब लगाने की मांग की। इसके अलावा सत्य सरन के खेत से लाल बहादुर खेत तक 200 मीटर कटर और पारक...