रांची, अगस्त 6 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार - कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय, बचरा में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की प्रीति दीदी एवं उनकी सहयोगी बहनों द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को रक्षा-सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की भावना को आत्मसात कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से विद्यालय परिसर में की गई, जहां उपस्थित बच्चों को रक्षाबंधन के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व के बारे में बताया गया। प्रीति दीदी ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के बीच प्रेम का प्रतीक ही नहीं, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द, सहयोग और शांति का संदेश भी देता है। उन्होंने बच्चों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने एव...