रांची, जून 27 -- खलारी/पिपरवार संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल बचरा में शुक्रवार को मादक पदार्थों निषेध को लेकर चल रहे विभिन्न तरह के कार्यक्रम का समापन किया गया। इस समापन समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र पासवान के द्वारा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के सेवन नहीं करने और ना ही किसी को मादक पदार्थों के सेवन करने देने की शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मादक पदार्थ निषेध के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न तरह के प्रतियोगिओं में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राओं को शिक्षकों के माध्यम से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर देकर सम्मानित किया गया...