रांची, जुलाई 21 -- पिपरवार, संवाददाता। बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी ने सोमवार को पिपरवार क्षेत्र के बचरा हाई स्कूल का दौरा किया। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य महेंद्र पासवान ने गुलदस्ता देकर और बच्चों ने तालियों से उनका स्वागत किया। विधायक ने विद्यालय का निरीक्षण किया और कहा कि शिक्षा विकास के लिए स्कूल में सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विज्ञान शिक्षिका रेखा कुमारी की वापसी पर बच्चों को बधाई दी और बताया कि पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए उन्होंने चतरा डीसी से बात कर शिक्षिका की वापसी कराई है। मौके पर पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, आजसू नगर अध्यक्ष बिनोद सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...