रांची, अप्रैल 24 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मजदूरों ने हेम्स कंपनी और सीसीएल पिपरवार प्रबंधन पर समझौते के बाद भी बढ़े हुए वेतन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। इस हड़ताल के चलते बचरा साइडिंग का सारा काम-काज पूरी तरह ठप हो गया है। लोडिंग कार्य ठप, पे-लोडर खड़े: हड़ताल के कारण कोयला लोडिंग कार्य बंद हो गया है और पे-लोडर वाहन साइडिंग में जहां-तहां खड़े हैं। रेलवे रैक के माध्यम से कोयला का डिस्पैच कार्य भी पूरी तरह बंद है, जिससे सीसीएल को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हानि हो रही है। मजदूरों ने लगाया वेतन नहीं तो काम नहीं का नारा: हड़ताली मजदूरों का नेतृत्व कर रहे चमन महतो ने कहा, जब तक बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया जाएगा, तब तक हड़...