रांची, जुलाई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा स्थित श्रमिक क्लब परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु समर्पण (गुरु दक्षिणा) कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन और राष्ट्र समर्पण की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में चतरा जिला विभाग प्रचारक मोतीलाल अग्रवाल एवं टंडवा खंड कार्यवाह अजय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत भगवा ध्वज वंदन और संघ प्रार्थना के साथ हुई। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री अग्रवाल ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गुरु परंपरा, संघ के मूल आदर्श, कर्तव्य तथा राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा स्वयंसेवकों द्वारा गुरु समर्पण के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान करना। यह योगदान संघ कार्यों के प्रति आत्मानुशासन, ...