रांची, अगस्त 1 -- पिपरवार, संवाददाता। झारखंड सरकार के सहयोग से बचरा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय वन वीआर कॉलोनी में शुक्रवार को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रीना देवी ने की। इस अवसर पर कुल 31 बच्चों को स्कूल बैग दिए गए। मुखिया ने बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। साथ ही शिक्षकों से मिड डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ पोषण और अनुशासन भी जरूरी है। कार्यक्रम में शिक्षिका संध्या पांडेय, रूबी दास, रसोइया देववंती देवी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बैग पाकर बच्चों में उत्साह देखा गया और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...