रांची, जुलाई 15 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के बचरा उत्तरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह बचरा उतरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उनके कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान गुंजन सिंह ने मंत्री को बचरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को होनेवाली समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सिंह ने बताया कि बचरा एवं आसपास लगभग 20 से 25 हजार की आबादी रहती है। यहां एक मात्र सीसीएल का अस्पताल है, जहां सिर्फ सीसीएल कर्मी के ईलाज पर ध्यान दिया जाता है जबकि यहाँ की लगभग 75 प्रतिशत आबादी गैर सीसीएल कर्मियों की है। गैर सीसीएल कर्मियों के इलाज में अस्पताल प्रबंधन की कोई दिलचस्पी नहीं रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...