रांची, जुलाई 29 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार मंडल के सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल ने मंगलवार को पिपरवार क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार को बचरा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय नहीं होने से आम नागरिकों को, विशेष रूप से महिलाओं को, काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से राय लेकर शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन किया है, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया के सामने, बचरा 4 नं. चौक, पीएनबी बैंक के सामने, बाजार टांड, पीपल चौक एवं बचरा 1 नं. चौक शामिल हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इन स्थलों पर जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण कराया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा पि...