रांची, अगस्त 2 -- पिपरवार, संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा परमात्म रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्षा सूत्र आत्मिक संबंध, पवित्रता और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सच्चाई और पवित्रता के मार्ग पर चलने से आत्मा परमात्मा से जुड़ती है। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों ने विद्यालय की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी समेत सभी शिक्षकों को रक्षासूत्र बांधकर शुभकामनाएं दीं। प्राचार्या ने इस पर्व को ईश्वरीय परिवार की एकता का प्रतीक बताया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आध्यात्मिक वातावरण से भावविभोर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...