रांची, जुलाई 19 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के बचरा बस्ती स्थित माउंटेन व्यू अकाडमी स्कूल के 83 बच्चों के बीच झारखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष व बचरा उतरी की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने शनिवार को सीसीएल सीएसआर योजना के तहत स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार रवि भारद्वाज सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे। गुंजन सिंह ने कहा कि बच्चों को हर संभव शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने बच्चों को नियमित, स्वच्छता-नियमितता और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...