रांची, जून 23 -- पिपरवार, संवाददाता। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार चतरा जिला प्रशासन द्वारा 25 जून को बचरा बस्ती पंचायत में विशेष जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9:30 बजे पंचायत सचिवालय और दोपहर 12:30 बजे मिडिल स्कूल परिसर (काली मंदिर के समीप) लगाया जाएगा। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। जांच के साथ मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में जांच के अलावा आयुष्मान भारत कार्ड बनाना, राशन कार्ड बनाना व शुद्धिकरण हेतु आवेदन, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। शिविर में प्रज्ञा केंद्र संचालक, पंचायत सेवक और जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड व आधार कार्ड, राश...