रांची, जून 20 -- पिपरवार ,संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल थाना क्षेत्र के बचरा डीएवी स्कूल में शुक्रवार को छात्र- छात्राओं और शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास किया गया। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बचरा 4 नंबर मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार के द्वारा, विद्यालय के छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्र -छात्राओं को योग का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में छात्रों को कपालभारती, अनुलोम -विलोम, मंडूकासन, उष्ट्राषन समेत अन्य आसान कराए गए । योगभ्यास से होनेवाले लाभ के बारे में बताते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेशु चौधरी ने कहा कि योग से हमारा शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है अतः हम सभी को इसे अपनी दिनचर...