रांची, मई 3 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बचरा डीएवी स्कूल में शनिवार को अंतरसदनीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर रेशु चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। जिसमें इंग्लिश डिबेट, निबंध लेखन एवं वेस्ट मेटेरियल आर्ट एंड क्राफ्ट वेस्ट समेत अन्य प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में करीब 90 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर रेशु चौधरी ने कहा कि स्कूल में इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने स्कूल के बच्चों को इस तरह के प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में...