रांची, जून 4 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा डीएवी विद्यालय के छात्र निलेश रंजन भारती ने प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निलेश ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 7528वीं रैंक हासिल की है। विद्यालय की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने निलेश को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निलेश की सफलता डीएवी बचरा के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने निलेश की मेहनत, उसकी लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। निलेश की सफलता से विद्यालय में उत्साह का माहौल है। छात्र की इस उपलब्धि ने अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...