रांची, मई 30 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के सिख समुदाय के द्वारा बचरा गुरुद्वारा में शुक्रवार को गुरु अर्जुन देव जी का 419वां शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस पर सुखमनी साहिब का पाठ किया गया, निशान साहब का चोला बदला गया, सिख समुदाय की महिलाओं के द्वारा शब्द कीर्तन किया गया, अरदास किया गया। शहीद दिवस को लेकर लोगों के बीच हलवा प्रसाद और शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर बचरा गुरुद्वारा के ग्रंथी कुलदीप सिंह, बक्शी सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, सेवा सिंह, रुपिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, बल्लू सिंह, जगजीत सिंह, प्रताप सिंह, अमन सिंह, विक्की सिंह, राजा सिंह, हर्ष सिंह, बबु सिंह, सरबजीत कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, चरणजीत कौर, जसविंदर कौर, सरनजीत कौर, रानी कौर, पिंकी कौर समेत सिक्ख समुदाय के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्...