रांची, अप्रैल 7 -- पिपरवार, संवाददाता। चैत नवरात्रि पर्व के महानवमी को पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के प्रस्तावित गायत्री शक्तिपीठ में हवन-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने हवन यज्ञ करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ के दौरान पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की सुख-समृद्धि और पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र की उन्नति को लेकर मां दुर्गा से अराधना की गई। बचरा गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित हवन-यज्ञ कार्यक्रम में करीब 151 श्रद्धालुओं ने हवन किया और अपने घर परिवार की सुख-समृद्धि को लेकर मां दुर्गा और गायत्री माता से अराधना की। इस हवन-यज्ञ में पिपरवार महिला समिति की अध्यक्ष डाक्टर पुनम सिंह, स्टाफ ऑफिसर सिविल बिपिन बिहारी, बचरा गायत्री ...