रांची, जुलाई 19 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में शुक्रवार को येलो डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन ईईडीपी विभाग के नन्हे-मुन्ने बच्चों और शिक्षकों द्वारा किया गया। बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहनकर आए और पीले रंग की वस्तुएं जैसे फल, फूल, खिलौने आदि लाए। बालवाटिका-1 से कक्षा दो तक के बच्चों ने पेपर पेस्टिंग, फिंगर प्रिंटिंग, पेपर क्राफ्टिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। वरीय शिक्षक ए.के. लाल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि ऐसे आयोजन नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों की रचनात्मकता को निखारते हैं। शिक्षिकाओं की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...