रांची, जून 25 -- पिपरवार, संवाददाता। बचरा उत्तरी पंचायत सचिवालय एवं मिडिल स्कूल परिसर में बुधवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया एवं झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह ने की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान पंचायत के 161 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके अलावा 33 राशन कार्डों का शुद्धिकरण, 27 नए राशन कार्ड के लिए आवेदन, 14 वृद्धा पेंशन, 17 विधवा पेंशन, 11 दिव्यांग पेंशन तथा 31 सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए आवेदन स्वीकार किए गए। स्वास्थ्य शिविर में की गई लोगों की जांच: संपन्न शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी विशेष सुविधा दी गई। इसमें टीबी स्क्रीनिंग के 17 सैंपल, स्केले स...