रांची, जून 23 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चतरा सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने सोमवार को रांची स्थित दरभंगा हाउस कार्यालय में सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु सिंह से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई जनहित से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं और शीघ्र समाधान की मांग की। श्री सिंह ने खासतौर पर बचरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित अंडरपास पुल की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह रांची और चतरा जिले को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिसकी मरम्मत अविलंब होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राय कोलियरी के पास सपही नदी पर आम लोगों और हल्के वाहनों के लिए नए पुल के निर्माण की भी मांग की, ताकि क्षेत्रीय आवाजाही और आपात स्थिति में आवागमन आसान हो सके। बचरा क्षेत्रीय अस्पताल को सेंट्रल हॉस्प...