शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- आवास विकास स्थित बचपन स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 के तहत स्पोर्ट्स सप्ताह का रंगारंग शुभारंभ हुआ। पहले दिन नन्हे बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। उद्घाटन स्कूल प्रबंधक राम नरेश यादव, निदेशक सुधा यादव, प्रधानाचार्या उज़मा खान और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए राम नरेश यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और खेलों के माध्यम से भी उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है। निदेशक सुधा यादव ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को खेलों की बड़ी सीख बताया। स...