शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- ओसीएफ के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बचपन स्कूल के खेल सप्ताह का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। रिंग रेस में कक्षा एनसी की अनन्या और आरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नम्रता और अभय द्वितीय तथा अनाईजा और दिव्यांश तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी की कोन विद बॉल रेस में अनन्त प्रथम, आरिब द्वितीय और पार्थ तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी की पैक द स्टफ रेस में इबरा ने पहला, अयांश ने दूसरा और वैभवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा एक की थ्री लेग्स रेस में शिवाय-हुसैन की जोड़ी प्रथम रही, अनुश्री-दर्शिता को दूसरा और वृन्दा-शिवांशी को तीसरा स्थान मिला। कक्षा दो व तीन की कोन बैलेंसिंग रेस में अरिहंत, कार्तिक और अंशुल क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चार व पांच की स्पाइ...