शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। अटल बिहारी ऑडिटोरियम, अंटा चौराहा में आयोजित शाहजहांपुर महोत्सव 2025 में 'बचपन स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साहवर्धन में स्कूल की प्रधानाचार्या उज़्मा खान ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस प्रस्तुति को सफल बनाने में अध्यापिकाओं काजोल शर्मा, पूनम पाल और निधि सक्सेना का योगदान भी अहम रहा। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका मनोबल बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...