अररिया, अप्रैल 29 -- भरगामा, एक संवाददाता नीतीश कुमार के जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत ने भरगामा को राष्ट्रीय फलक पर ला दिया है। नीतीश के इस उपलब्धि से भरगामा प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अध्यक्ष पर पर जीत की सूचना मिलने के साथ ही लोगों ने उसके माता पिता समेत परिजनों को बधाई दी।वही शेखपुरा गांव के लोग तो नीतीश के इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। लोगों के लिए गौरव का विषय तो है ही कि नीतीश ने शेखपुरा गांव के मान को बढ़ाया है । नीतीश कि बड़ी मां व पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी का तो खुशी का ठिकाना नहीं है। उपलब्धि पर वे कहती है कि नीतीश ने परिवार ही नहीं वरन पूरे गांव के सर को ऊंचा कर दिया है। वही नीतीश के चचेरे भाई सानू यदुवंशी कहते हैं कि नीतीश बचपन से ही मेधावी रहा है। पढ़ाई के साथ राजनीति के ...