लखनऊ, मई 11 -- लखनऊ के पहले पीपीपी मॉडल आधारित सैनिक स्कूल का शुभारंभ मोहनलालगंज। संवाददाता क्षेत्र के गौरा कस्बे में रविवार को पीपीपी मॉडल पर शुरू हुए सूर्या सैनिक स्कूल का सांसद जगदंबिका पाल ने उद्घाटन किया। यह पीपीपी मॉडल के तहत लखनऊ का पहला स्कूल है। उद्गाटन समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। लखनऊ के गौरा में पीपीपी मॉडल पर पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि बचपन से वह सेना में जाकर अफसर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एनसीसी भी ज्वाइन की थी। वह आर्मी अफसर न बनकर सांसद बन गए लेकिन एनसीसी में रह कर अनुशासित जरूर बने गए। संसद सत्रों में उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति रहती है। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियो ने 26 लोगों को...