नई दिल्ली।, मार्च 13 -- स्वदेशी एवियोनिक्स सिस्टम और उच्च सटीकता वाले सेंसर पैकेज से लैस अग्नि-5 बनाने वाली डीआररडीओ की टीम का नेतृत्व मिसाइल विशेषज्ञ आर शीना रानी ने किया। इस सोमवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्व लॉन्च किया गया। वह 57 साल की हैं। उन्होंने डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (एएसएल) में प्रोग्राम डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। उनके नेतृत्व में डीआरडीओ ने कई परमाणु हथियारों के साथ मिसाइल प्राणाली विकसित की है। इसके कारण भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों के क्लब में तो शामिल हो ही गया है, साथ ही चीन को भी सतर्क होने पर मजबूर कर दिया है। आपको बता दें कि 5000 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल अपनी सीमा से भारत के लगभग सभी पड़ोसी देशों को कवर करती है। आपको बता दें कि मल्टीपल इंडिपेंडेंट टा...