मैनपुरी, सितम्बर 14 -- कस्बा के मोहल्ला बरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग की कथा सुनाई गई। कथा व्यास पंडित आमोद आनंद शास्त्री ने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। । उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। इस मौके पर परीक्षत ठाकुर नेत्रपाल सिंह, बंटी शर्मा, सुखवीर यादव, सत्यस्वरूप यादव, अभिलाख सिंह राजपूत, अमित कश्यप, विनोद कश्यप, अनिल सिंह, बबलू दीक्षित, सरोजनी देवी, आकाश गुप्ता, अनिल गुप्ता, मुकेश, राकेश कश्यप, ...