पटना, जुलाई 18 -- बचपन में गंभीर बीमारी की वजह से झारखंड की 13 वर्ष की किशोरी के छोटे हुए पैर का सफल इलाज महावीर कैंसर संस्थान में किया गया। किशोरी की सर्जरी और इंप्लांट लगाकर उसका पैर ठीक किया गया। जिससे भविष्य में बड़ा होने पर पैर छोटा रह जाने की शिकायत दूर हो जाएगी। किशोरी नन मेटास्टीक ओस्टियोसरकोमा ऑफ लेफ्ट डिस्टल फिमर नामक बीमारी से पीड़ित थी। इस इंप्लांट का खर्च करीब छह लाख रुपए आया। महावीर कैंसर संस्थान में पहली बार इस तरह की सर्जरी हुई है। सर्जरी बोन कैंसर विभाग के वरीय सर्जन डॉ. सूर्य प्रकाश ने की। इसके लिए स्पेशल टीटानियम इंप्लांट बाहर से तैयार करके मंगवाया गया था। इस स्पेशल इंप्लांट को एक्सपैंडेबल पेशेंट स्पेशफिक कस्टोमाइज्ड मेगाप्रोस्थोसिस के नाम से जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...