नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- साउथ एक्टर धनुष ने अपनी अपकमिंग फिल्म इडली कडई का नाम अपने बच्चों की यादों से प्रेरित होकर रखा है। यह बात उन्होंने मूवी के ऑडियो लॉन्च इवेंट में बताई। उन्होंने बताया कि वह छोटे थे तो इडली खरीदने के लिए फूल बेचने पड़ते थे क्योंकि पैसे नहीं थे। हालांकि धनुष की यह बात इंटरनेट पर कई लोगों को हजम नहीं हो रही क्योंकि धनुष एक डायरेक्टर के बेटे हैं।पड़ोस से इकट्ठे करते थे फूल धनुष ने इवेंट में बताया कि उन्हें इडली काफी पसंद है। बचपन में हमेशा इडली खाने को जी ललचाता रहता था लेकिन उनका परिवार अफोर्ड नहीं कर पाता था। वह बोलते हैं, 'जब मैं बच्चा था तो हर दिन इडली खाने का मन होता था, लेकिन अफोर्ड नहीं कर पाता था। इसलिए हमने पड़ोस से फूल इकट्ठे करने शुरू किए। हर दिन जितने फूल इकट्ठे करते, हर दिन उतना पैसा मिलता। मेरी बहन, चचेरे...