कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में संचालित बचपन प्ले स्कूल में राखी बंधन महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसे पर्यावरण मूल्यों से जोड़ते हुए मनाया गया। महोत्सव के अंतर्गत स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया तथा बच्चों को हरे रंग के महत्व और पेड़ों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका पूनम सिंह ने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और जिम्मेदारी की भावना का विकास करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं शिल्पी, आराध्या, सोनम, आकांक्षा और रिचा का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...