कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा। डीएन सिंह कैंपस असनाबाद स्थित बचपन प्ले स्कूल में शुक्रवार को ग्रीन डे मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। स्कूल की निर्देशिका पूनम सिंह ने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाता है। कार्यक्रम में शिक्षिकाएं शिल्पी, अराध्या, सोनल, आकांक्षा और ऋचा की देखरेख में बच्चों ने कई पौधे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...