कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएन सिंह कैंपस स्थित बचपन प्ले स्कूल में शुक्रवार को फ्रेंडशिप डे के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की निदेशिका पूनम सिंह ने कहा कि सच्चा मित्र वही होता है जो हर परिस्थिति में साथ निभाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में मित्रता, करुणा और सहयोग जैसे मानवीय मूल्यों का विकास करना है। कार्यक्रम में रिचा, सोनल, आराध्या, आकांक्षा, सिम्पी समेत अन्य बच्चे और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर की। इसके बाद बैलून डांस, फ्रेंडशिप रेस जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। शिक्षिकाओं ने खेल-खेल में बच्चों को दोस्ती, साझेदारी और भावनात्मक जुड़ाव के महत्व की जानकारी दी। बच्चों ने अपने बेस्ट फ्र...