औरैया, दिसम्बर 2 -- फफूंद, संवाददाता। कस्बा फफूंद स्थित बचपन प्ले स्कूल में नौनिहालों के मनोरंजन और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चे दौड़ते हुए जलेबियों को पकड़ते और खाते दिखाई दिए, जिससे परिसर में खुशी और उमंग का माहौल बना रहा। छोटे बच्चों ने खेल के साथ-साथ स्वादिष्ट जलेबियों का आनंद भी लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-खेल में शिक्षा देने से बच्चे बेहतर ढंग से सीखते हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में जोड़ने की अपील भी की। इस अवसर पर विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज हिमामी मैम, देवांशी मैम, फिज़ा मैम और समस्त स्टाफ मौज...