महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को मां के बारे में बताते हुए कहा कि मां ही पहली गुरु होती है। मां ही हम सबको सच्चा मार्ग दिखाती है। मां हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जिसका कोई मोल नहीं है। स्कूल की डायरेक्टर अंजलि ने मातृ दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां के साथ साथ अपने मातृभूमि का भी सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब अपने मातृभूमि की सदैव रक्षा करते रहेंगे। इस दौरान साक्षी पांडेय, मोनिका, साक्षी, कृतिका, वैष्णवी, मनिता, ईशा, रिंकल, प्रियंका, हर्षिता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...